India Vs England 5th Test: Virat Kohli questions the utility of tour games|वनइंडिया हिंदी

2018-09-09 47

Virat Kohli and Team India were criticised for shortening their tour game against Essex from a four day match to a three-day affair. After India were beaten comprehensively in the series, the Indian captain was attacked for being complacent.#IndVsENG, #Viratkohli, #Teamindia

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले खेले जाने वाले टूर मैचों की उपयोगिता पर सवाल उठाए हैं। कोहली ने कहा है कि टेस्ट सीरीज से पहले अच्छी स्थितियां और तगड़ी विरोधी टीम नहीं दी जाती है तो अभ्यास मैचों के कोई मायने नहीं है। गौरतलब है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से लगातार दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद सुनील गावस्‍कर समेत पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया पर कम अभ्यास मैच खेलने पर सवाल उठाए।